परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन, सीएस ने किया उदघाटन

बढ़ती जनसंख्या देश और समाज के लिये चिंता का विषय : सिविल सर्जन
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीएस ने परिवार नियोजन जागरूकता से सुसज्जित सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर बेहतर कार्य करने वालों को सीएस ने सम्मानित किया।
मौके पर सीएम ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश और समाज के लिये चिंता का विषय है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं, पुरुषों को भी इसमें भागीदारी निभानी चाहिये। उन्होंने बताया कि अब बिना चीरा, बिना टांका की आधुनिक तकनीक से पुरुष नसबंदी की जाती है, जिससे किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं होती।
उन्होंने सहियाओं से अपील करते हुये कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के परिवार नियोजन साधनों की जानकारी दें और उन्हें इसके लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भवनाथपुर प्रभारी डॉ दिनेश सिंह, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ महजबीन, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ विकास केशरी सहित सहिया शोभा देवी, उर्मिला देवी, पूजा कुमारी, सुजांती कुमारी, राजलक्ष्मी देवी, सुनीता, ज्योति, शारदा, संध्या तिवारी, नयन कुमारी, सुनील मनी त्रिपाठी, नीरज कुमार भगत आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पूर्व टूटा पंडाल बाल बाल बचे दर्जनों सहिया
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया था। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही पंडाल अचानक गिर गया। घटना के समय पंडाल में दर्जनों स्वास्थ्य सहिया बैठी हुई थी। सौभाग्य रहा कि पंडाल टूटने के बाद किसी को चोट नहीं आया। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पंडाल के टूटते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया।