मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना

मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रदेश में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को सपरिवार श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत दर्शन पूजन कर प्रदेश में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की। आचार्य श्रीकांत मिश्र एवं आचार्य सत्यनारायण मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया।

दर्शन पूजन के बाद श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं उनकी पत्नी को चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया गया। उस मौके पर जीपी परेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार झा, अनुज तिवारी, सूर्यदेव मेहता व मंदिर ट्रस्ट के कई सदस्य उपस्थित थे।