धरती आबा-जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम जनजाति न्याय महा अभियान की समीक्षा बैठक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिले में धरती आबा-जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के सफल क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिये डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में जिले और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों को इन योजनाओं की जानकारी दी गई और पूर्व में हुई बैठकों के एजेंडों की समीक्षा की गई।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि डीए व जेजीयूए झारखंड के 24 जिलों के 7139 गांवों के लगभग 50 लाख जनजातीय लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये है। गढ़वा जिले के 15 प्रखंडों के 113 गांवों के 18,522 परिवारों के 96,724 लोग इस अभियान के तहत कवर किये जाएंगे। चयनित गांवों में 500 से अधिक आबादी और 50 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या होनी चाहिये।
उन्होंने बताया कि अगले 5 वर्षों में 17 मंत्रालयों की 25 से अधिक योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाईल कनेक्टिविटी, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र, समग्र शिक्षा अभियान, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ट्राईबल मार्केटिंग सेंटर, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि का लाभ सैचुरेषन मोड में दिया जायेगा। जिला और प्रखंड स्तरीय समितियां इन योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगी।
सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि प्रस्ताव तैयार कर राज्य मुख्यालय भेजें और जिला स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग परियोजना निदेशक आईटीडीए द्वारा किया जायेगा। डाटा एंट्री के लिये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को नोडल बनाया गया है। बैठक में कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं जैसे प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
डीसी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत समय पर मिले और राजस्व संग्रहण में भी तेजी लाई जाय। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रामगोपाल पांडेय समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।