बकरीद पर शांति और सौहार्द के लिये फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से गुरुवार शाम को एक व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का नेतृत्व सदर एसडीएम संजय कुमार और एसडीपीओ नीरज कुमार ने किया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी संतोष कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल था।
फ्लैग मार्च गढ़वा थाना परिसर से प्रारंभ होकर रंका मोड़, मैन रोड, मझिआंव मोड़, उंचरी मस्जिद, रेलवे क्रॉसिंग, बस स्टैंड जैसे प्रमुख इलाकों से गुजरते हुये पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। मौके पर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। एसडीपीओ नीरज कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट या भ्रामक सूचना को साझा करने से बचें।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा। इसके अतिरिक्त, अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को पर्व के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।