जांच टीम ने शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण

जांच टीम ने शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से गठित टीम ने गुरुवार को शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने कॉलेज कर्मियों के शिकायतों की जांच की तथा बयान कलमबद्ध किया। जांच टीम में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा एवं ओमप्रकाश सिंह शामिल थे। जानकारी के मुताबिक कॉलेज कर्मियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कॉलेज से संबंधित शिकायत की थी।

टीम ने जांच के दौरान बिंदुवार कर्मियों से पूछताछ की। साथ ही नियुक्ति एवं शासी निकाय की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी ली। साथ ही अनुदान वितरण और कुछ कर्मियों के वेतन भुगतान में रोक को लेकर भी जानकारी ली। टीम ने कहा कि जांच में अनियमितता पाई जाने पर कार्रवाई की जायेगी। जांच के दौरान कर्मियों ने अपनी समस्याओं से भी टीम को अवगत कराया।

इस दौरान प्रचार्य कृष्ण जायसवाल, राजू प्रसाद, अश्विनी चौबे, सत्येंद्र नाथ पांडेय, अभिजीत प्रताप देव, दिनेश कुमार सिंह, मदन सिंह, मनीष कुमार सिंह, विकास प्रताप देव, अंजू सिंह, रेखा देवी, निखिल रंजन, अरविंद प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।