सड़क दुर्घटना में विधायक के भतीजा सहित दो घायल

सड़क दुर्घटना में विधायक के भतीजा सहित दो घायल

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : भवनाथपुर-श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर नेपाल खोह के समीप शुक्रवार की संध्या हुई सड़क दुर्घटना में विधायक भानू प्रताप शाही का भतीजा हैप्पी प्रताप शाही एवं भवनाथपुर बस्ती निवासी अंकित राज सिंह पिता अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। वे श्री बंशीधर नगर से विधायक के नामांकन कार्यक्रम के बाद भवनाथपुर वापस लौट रहे थे।

उक्त दोनों को तत्काल इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अंकित राज सिंह को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेजा। जहां से रांची रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर हैप्पी प्रताप शाही ने बताया कि मैं और अंकित विधायक के नामांकन एवं जनसभा के बाद शुक्रवार की देर शाम बाईक से गोसाईबाग मैदान से भवनाथपुर वापस लौट रहे थे।

तभी मुख्य पथ पर नेपाल खोह के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो मेरी बाईक की तरफ आने लगा तो मेरी बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। विधायक भानू प्रताप शाही अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुये गंभीर रूप से घायल अंकित राज सिंह को बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर में भेजवाया।