बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम की शुरूआत
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर के बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के लेक्चर हॉल टू में नये छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन एंड इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एमके सिंह एवं इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ पंकज कुमार ने सरस्वती वंदना एवं दीप जलाकर किया।
मौके पर प्रो डॉ एमके सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को आज के बदलते युग में नई तकनीकी, ऊर्जा संचार, उद्देश्य, व्यक्तित्व एवं पहचान के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। साथ ही साथ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ पंकज कुमार ने आज के तकनीकी शिक्षा को प्राचीन माईथॉलजी के तकनीक को जोड़कर नये शिक्षा का ज्ञान प्रदान किया। साथ ही विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के बारे में भी छात्र एवं छात्राओं से जानकारी साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो राजीव कुमार सिंह एवं प्रो नीतू सिंह ने किया। मौके पर केसरी कुमार, सुयश श्री राजवंश, आकाश कुमार, सुमित आनंद, सौरभ अधिकारी, अनिमेष चौबे, रोहित कुमार, कमलेश तिवारी, शैलेंद्र गुप्ता, शुभेंदु देवनाथ, मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।