जिले के चार लोगों ने जिसे पुत्र होने का किया दावा, वह निकला कई राज्य एवं कई जिलों का शातिर अपराधी

जिले के चार लोगों ने जिसे पुत्र होने का किया दावा, वह निकला कई राज्य एवं कई जिलों का शातिर अपराधी

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया पंचायत अंतर्गत सेमरहत सहरसताल गांव में खोया हुआ पुत्र बताकर सत्तार अंसारी के घर में पिछले 15 दिनों से रह रहा शमशेर खान उर्फ राजा खान उर्फ एहसान खान बिहार, केरल, उड़िसा एवं झारखंड का शातिर अपराधी निकला। पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस संबंध में एसडीपीओ नीरज कुमार ने मझिआंव थाना में प्रेसवार्ता कर कहा कि 15 दिन पहले विशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत के मुखिया मुन्ना अंसारी द्वारा ग्रुप में एक मैसेज दिया गया कि एक व्यक्ति जो अपना घर भूल गया है और पंद्रह सोलह साल पहले घर से बिछड़ गया था और अपने भाई का नाम असलम बता रहा है। इस सूचना पर मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया पंचायत अंतर्गत गांव सहरसताल के सत्तार अंसारी आये और उसे अपना बेटा मानकर घर ले गये और परिवार व रिश्तेदारों से मिलवाया कि मेरा खोया हुआ बेटा आ गया है।

इस दौरान इस लड़के को अपना पुत्र बताने वाले कई लोग गढ़वा, मेराल एवं डंडई से आये और अपना अपना खोया हुआ पुत्र बताते हुये दावा करने लगे। एसडीपीओ ने कहा कि इसी दौरान वह सत्तार अंसारी के घर वालों को अपने विश्वास में लेता रहा तथा उनकी लड़की से छेड़खानी कर उसका विडिओ भी बनाता रहा। जब घर वालों को शक हुआ तो वे उसे थाना लेकर आये।

जब उससे पूछा गया तो वह बार बार अपना नाम बदलने लगा। इसके बाद उसके मोबाईल चैट को देखा गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताना शुरू किया कि उसका नाम शमशेर खान उर्फ राजा खान, उर्फ एहसान खान (पिता फहीम खान, ग्राम मिलकी, थाना पीरो, जिला भोजपुर, बिहार) बताया।

एसडीपीओ ने कहा कि आगे उसने कहा कि वह बोकारो, गया, भोजपुर, केरल के एर्नाकुलम, रांची, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, उड़ीसा एवं केरल में कई कांडों में जेल जा चुका है तथा लापता व्यक्ति के नाम पर बेटा बनकर पूर्व में भी टाटा एवं उड़ीसा में घटना को अंजाम दे चुका है। उन्होंने कहा कि वह एक शातिर अपराधी है। एसडीपीओ ने कहा कि उक्त अपराधी का बड़ा भाई बिहार के समस्तीपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।

लेकिन उसके घर वालों द्वारा उसे कानूनी तौर पर घर से बेदखल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसके अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है कि कहीं उसका संबंध किसी अन्य संगठन से हो सकता है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से कानपुर से चोरी किया गया मोबाईल भी बरामद किया गया है। प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई नसीम अंसारी एवं एएसआई आलोक कुमार शामिल थे।