सड़क पर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से गायक की मौत

पुत्र ने बिजली विभाग तथा दो अन्य नामजद पर प्राथमिक के लिए थाना में दिया आवेदन
बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी रमेश शर्मा 48 वर्ष की मौत विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मेराल थाना पुलिस शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। इसे लेकर मृतक के पुत्र गोलू शर्मा ने मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जगदीश मेहता के द्वारा अपने कुआं पर बिजली का नंगा तार ले जाया गया था।
जीर्ण शीर्ण अवस्था में लटके तार को दुरुस्त करने के लिए परिजनों द्वारा पहले ही बोला गया था जिसे ठीक नहीं कराया गया और शाम के अंधेरे में टूट कर नीचे गिरा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट आने से रमेश शर्मा की मौत हो गई। उसने कहा है कि जगदीश मेहता एवं बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही मेरे पिता का मौत हुआ है।
गोलू के अनुसार बिजली तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें संगवरिया गांव स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जगदीश मेहता एवं उनका बेटा आनंद मेहता फरार हो गए हैं।
आवेदन में जगदीश मेहता एवं बिजली विभाग पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया है। बता दें कि रमेश शर्मा अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रचलित थे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यास के रूप में भी जाने जाते थे।