मेराल में बिजली पोल की अर्थिंग में आया करंट, अधेड़ की मौत

मेराल में बिजली पोल की अर्थिंग में आया करंट, अधेड़ की मौत

बलराम शर्मा

मेराल: थाना मुख्यालय के पूर्वारा टोला में शनिवार की सुबह बिजली पोल की अर्थिंग में आया करंट से एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर महतो (40) पिता स्व शिव महतो अपने घर के पास पूर्व में एक पेड़ से बांधा गया नंगा तार को खोल रहे थे, तार पेड़ से खुलते ही पास में ही स्थित बिजली पोल में लिपट गया जिसमें ऊपर से जमीन के नीचे लोहा तार का अर्थिंग दिया गया था जिसमें किसी तरह करंट प्रवाहित हो रहा था।

गुप्तेश्वर इस बात से अनभिज्ञ थे कि जिस तार को हम पेड़ से खोले है उसमें करंट आ गया है। उसने खोले हुए तार को जैसे ही पकड़ कर खींचना चाहे कि उनमें करंट आ गया और वह गिरकर छट-पटाने लगे। उस समय वहां से गुजर रहे पूर्व उप मुखिया अर्जुन मेहता ने गिरकर छट-पटाते हुए देखा तो हल्ला करते हुए पास में पड़े एक बांस से तार को किसी तरह अलग किया और बेहोशी की हालत में उन्हें तुरंत सीएचसी मेराल ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 गांव में इसकी सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई और अस्पताल में देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वहां पहुंचे लोग बिजली विभाग की लापरवाही से गुप्तेश्वर की जान जाने का विरोध करते देखे गए। जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, मुखिया राम सागर महतो, कमलेश कुमार, उदय कुशवाहा, रोहित कुमार, विनोद कुशवाहा, चंदेश्वर महतो, वीरेंद्र महतो आदि ने गुप्तेश्वर के असामयिक निधन पर दुख जताते हुए कहा कि हम लोगों के बीच से एक सामाजिक, व्यवहारिक और मिलनसार व्यक्ति चले गए, जो गांव समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री तथा दो पुत्रों को छोड़ गए। जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर का दोनों पुत्र बाहर काम करने गए थे। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना पुलिस ने शव का अंत्य परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार कमाने गए दोनों पुत्रों को आने के बाद उनका दाह संस्कार रविवार को स्थानीय श्मशान घाट पर किया जाएगा।