ऑटो चालक से मारपीट व मोबाईल और पैसा लूट मामले का उद्भेदन

ऑटो चालक से मारपीट व मोबाईल और पैसा लूट मामले का उद्भेदन

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : बीते 23 जनवरी की रात खरौंधी के खोखा चन्दना रोड में एक ऑटो चालक से मारपीट कर मोबाईल और पैसा लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही लूट कांड में प्रयुक्त बाईक और मोबाईल भी जब्त की गई है।

सोमवार को भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि खरौंधी चन्दना गांव निवासी पिंटू चौधरी पिता पना चौधरी तथा राज कुमार पटेल पिता लालमुनि पटेल के द्वारा तकरीबन रात्रि आठ बजे लोहरगड़ा निवासी अक्षयवर चौधरी पिता बीटन चौधरी और उसके साथ ओमप्रकाश साह के साथ ऑटो से यूपी जा रहे थे। इसी बीच उक्त दोनों लोगों को एक बाईक पर सवार दोनों चन्दना निवासी अपराधियों के द्वारा मारपीट कर नगद और मोबाईल लुट की घटना को अंजाम दिया गया था।

जिसके बाद पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुये एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी की गई। जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कहा कि लूट के पैसा और मोबाईल भी मिला है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मौके पर खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन आदि उपस्थित थे।