प्लांट की कटिंग के विरोध में 18 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : एशिया के सबसे बड़े क्रशिंग प्लांट की नीलामी के बाद हो रही प्लांट की स्क्रैप कटिंग के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में मजदूरों का धरना प्रदर्शन 18 वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड में सेल के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शनकारी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुये हैं। विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षण सुशील चौबे ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम लोगों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से मिलकर पत्र दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने इन मुद्दे को लेकर उचित कार्रवाई और समाधान का आश्वासन दिया है। मौके पर विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, नंदलाल पाठक, राजकुमार राउत, राजमोहन यादव, शमशेर अंसारी, रामविजय साह, दीपक जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, ददुली साह, शंभू राम, शनिचर अगरिया, रीना देवी, सोनी देवी, प्रियंका देवी, सरिता देवी, अंजू देवी,गीत देवी, कौशल्या देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।