मिथिलेश ठाकुर को तीसरी बार मंत्री बनाये जाने पर बधाई

मिथिलेश ठाकुर को तीसरी बार मंत्री बनाये जाने पर बधाई

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को तीसरी बार झारखंड सरकार में मंत्री बनाये जाने पर झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर ने बधाई दी है। श्री ठाकुर ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सोमवार को 45 वोट लाकर विधानसभा में बहुमत हासिल किया। जबकि मिथिलेश कुमार ठाकुर तीसरी बार मंत्री बनाये गये।

इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुये मंत्री श्री ठाकुर को बधाई दी है। सचिव ने कहा कि आज का दिन झामुमो के लिये यादगार दिन है। भाजपा के नापाक इरादों एवं षड्यंत्र को कुचलते हुये झामुमो बहुत ही मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जितना ही जनविरोधी कार्य करेगी उतना ही सत्ता से दूर रहेगी।