सफलता के लिये संसाधन का होना जरूरी नहीं : एसपी

सफलता के लिये संसाधन का होना जरूरी नहीं : एसपी

आरकेपीएस में गेट टू गेदर सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : शहर के रेहला रोड स्थित आरके पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिये गेट टू गेदर सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एसपी दीपक कुमार पाण्डेय, डीएसपी मिस यशोधरा व स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने दीप जलाकर किया। इसके पूर्व निदेशक ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मौके पर एसपी ने अपने जीवन के संघर्ष को साझा करते हुये कहा कि दृढ इच्छाशक्ति और लगन से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। सफलता के लिये संसाधन का होना जरूरी नहीं है। संसाधन का अभाव होते हुये भी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और टाटा कंपनी में काम करते हुये पढ़ाई को जारी रखा।

 विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये उन्होंने कहा कि असफलताओं से हार न मानें बल्कि सबक लेकर सदैव आगे कोशिश करते रहें। निदेशक श्री पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की जिंदगी में 10 वीं और 12 वीं दो अहम पड़ाव होते हैं। इन दो पड़ावों में कैरियर को लेकर तमाम तरह के भ्रम और सवाल दिमाग में होते हैं। इन्ही सब सवालों के जबाब में आज कैरियर काउंसलिंग व गेट टू गेदर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का दौर खत्म होने वाला है और इसी के साथ कैरियर को सही दिशा देने का वक्त भी शुरू हो चुका है।

विद्यार्थी पहले आत्मविश्लेषण कर लें और अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें। अगर आप टेक्निकल फील्ड में रूचि रखते हैं तो आपको इंजीनियरिंग या नॉन मेडिकल फील्ड में अपने प्रमुख विषय और अपनी पसंद के दो अन्य विषयों के रूप में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) के साथ साइंस स्ट्रीम चुन सकते हैं। डीएसपी ने उपस्थित सभी लोगों को साईबर क्राईम और सोशल एकाउंट के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि कैरियर बनाने के लिये सिर्फ साइंस स्ट्रीम ही नहीं है बल्कि आप अपने इच्छा और रुचि के अनुसार विषय का चुनाव करें और उस क्षेत्र में अपना कैरियर बनायें। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष पाण्डेय, निखिल पाण्डेय, अनुप कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, विकास तिवारी, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, शहेला खान सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।