मुख्य सड़क में बिना संकेतक के ब्रेकर बन रहा दुर्घटना का कारण

वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से हुई घायल
बलराम शर्मा
मेराल : थाना क्षेत्र के गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर ओखरगाड़ा़ स्कूल के पास बिना संकेतक के बने ब्रेकर दुर्घटना का कारण बन रहा है। गढ़वा के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय पांडे की पत्नी इसी जगह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम श्री पांडेय अपनी पत्नी बृंदा देवी के साथ अपने पैतृक गांव तरके गांव जा रहे थे। इसी बीच ओखरगड़ा स्कूल के पास गढ़वा मझिआंव मुख्य मार्ग पर बिना संकेतक के बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई और बृंदा देवी बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया। लोगों के अनुसार बिना संकेतक के बने इस ब्रेकर के पास लगातार दुर्घटना घट रही है। मुख्य मार्ग पर बने दुर्घटना वाला ब्रेकर को लेकर समाज सेवी सोएब खान ने कहा की गढ़वा मंझिआंव मुख्य मार्ग ओखरगाड़ा मोड़ पर इस तरह अवैध जानलेवा बने ब्रेकर के कारण प्रतिदिन एक दो घटना घटती रहती है। लेकिन जिला प्रशासन मौन बैठी हुई है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ब्रेकर हटाने के लिए मेराल सीओ के पास लिखित आवेदन दिया है।
ग्रामीणों ने नहीं हटाने दिया था ब्रेकर : सीओ इस संबंध में सीओ जसवंत नायक ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ठोकर हटाने के लिए दंडाधिकारी के साथ जेसीबी मशीन भेजे थे। लेकिन वहां के लोगों ने यह कहकर ब्रेकर नहीं हटाने दिया की स्कूल में बच्चे आते-जाते रहते हैं ब्रेकर नहीं रहने से यहां बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
ग्रामीणों द्वारा बनाया गया है बेतरतीब ब्रेकर : ईई
इस मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रबुद्ध ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर मनमानी और गलत रुप से ब्रेकर बनवाया गया है। वहां के लोगों के द्वारा संवेदक के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा ब्रेकर को हटाने के लिए अगर आवेदन दिया जाता है तो उक्त ब्रेकर को तुरंत हटा दिया जाएगा।