दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विनय चौधरी और अविनाश बने कोषाध्यक्ष

बंशीधर न्यूज
मेराल: दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को हासनदाग देवी धाम परिसर में पूर्व मुखिया दुखन चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में वाराणसी के विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती एवं श्री रामचरितमानस नवाह पारायण पाठ तथा रात्रि में रामलीला कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम संचालन के लिए सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से विनय कुमार चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रमेश चंद्रवंशी को सचिव, अविनाश कुमार चौबे उर्फ बिट्टू को कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार चौधरी को मंच संचालक नियुक्त किया गया। वही संजय चौधरी, देवनाथ चौधरी, उपध्या राम, मुकेश चौधरी, राकेश चौधरी तथा मुकेश ठाकुर को उपाध्यक्ष तथा संरक्षक के रूप में बीडीसी नंदू चौधरी, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया दुखन चौधरी, रामप्रवेश चंद्रवंशी पूर्व जीप सदस्य रामनरेश चौधरी, आशुतोष चौबे, सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र चौबे, कोमल चौधरी, सुदर्शन विश्वकर्मा, राजबलि चौधरी, विवेकानंद चौबे, अरुण चौबे, मथुरा चौधरी, इलायची राम को नामित किया गया।
साथ ही 21 लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया गया जिसमें द्वारिका चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मनोहर, मुकुंद चौधरी, चंद्रिका राम, मनीष ठाकुर, जगनारायण ठाकुर, विनोद चौधरी, आरकेश चंद्रवंशी, बीरैंची चौधरी, धनंजय चौधरी, मलू चौधरी, शंकर बैठा आदि का नाम शामिल है।