श्री बंशीधर मंदिर में धूमधाम के साथ भक्तिभाव से मनाया गया हनुमान जयंती

हनुमान मंदिर में किया गया सुंदरकांड का पाठ भंडारा का भी हुआ आयोजन
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जयंती धूमधाम के साथ भक्तिभाव से मनाया गया। हनुमान जयंती के मौके पर श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राधा बंशीधर जी, हनुमान जी एवं मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री बंशीधर जी एवं वीर हनुमान के जमकर जयकारे लगाये। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इसके पूर्व श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रात:काल में श्री राधा बंशीधर जी, हनुमान जी एवं मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नया वस्त्र पहनाकर एवं फूलों से श्रृंगार कर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। साथ ही मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
दोपहर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। भंडारा का शुभारंभ आचार्य सत्यनारायण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव एवं ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे ने श्री राधा बंशीधर जी की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया। भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, आचार्य सत्यनारायण मिश्र, विनोद चौबे, सुरेश विश्वकर्मा, अमर सिंह समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।