मुहर्रम को लेकर डीसी ने की शांति समिति की बैठक, दिये कई निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने सोमवार को मुहर्रम पर्व को लेकर समन्वय समिति, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। बैठक में डीसी एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिये विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बैठक में मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला गया।
किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व भड़काऊ गानें, (जो किसी भी जाति/धर्म को ठेंस पहुचाये) को न बजाने की सख्त हिदायत की गई। ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो। साथ ही अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। सरकार के गाईडलाइंस के अनुसार मोहर्रम पर्व मनाने की बात विभिन्न मोहर्रम कमेटी के सदस्यों, समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा मनाने की सहमति जताई गई।
डीसी ने निर्गत सरकारी गाईडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की बात कहते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिये साथ हैं। उन्होंने विशेषकर इस बात का ध्यान रखने को दोनों समुदायों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ व मौके का फायदा उठाकर कोई गलत कृत्य नहीं कर पाये। प्रशासन अपना दायित्व निभायेगी। पर्व मनाने वाले आमजनों से भी लॉ एन्ड आर्डर का सम्मान करने एवं ध्यान में रखते हुये मनाने की बात कही।
एसपी ने लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की बात कही। उन्होंने संबंधित एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जायेगी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट व तथ्यों को नहीं फैलाने की बात कही। उन्होंने किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट अथवा तथ्यों को सोशल मीडिया साईट पर प्रचारित-प्रसारित ना करके संबंधित जिम्मेवार पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से सूचित करने की बात कही।
उन्होंने भड़काऊ भाषण, गीत, आपत्तिजनक तथ्यों को फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी चीजों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, नगर उंटारी एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, सीएस डॉ अशोक कुमार, जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारीगण, जिले के विभिन्न बीडीओ एवं सीओ, विभिन्न प्रखंडों के थाना प्रभारी, जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति के सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।