एसएस चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल का प्रकाशन

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत कोलझिकी में स्थित एसएस चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन हुआ। परीक्षाफल का प्रकाशन वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे, स्कूल के प्रमुख संरक्षक विश्वनाथ चन्द्रवंशी, अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, सचिव देवरानी देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धीरेंद्र चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा।
विद्यालय, अस्पताल, धर्मशाला खोलना पुण्य का काम है। सुरेन्द्र चन्द्रवंशी ने पिछड़े क्षेत्र में स्कूल खोलकर समाज को नई दिशा देने की कोशिश की है। जिसका लाभ जन जन को मिलेगा। प्रमुख संरक्षक विश्वनाथ चंद्रवंशी ने कहा कि अभिभावक विद्यालय में समय पर बच्चों को स्कूल भेजें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि आप विद्यालय पर भरोसा करके बच्चों को दें, हम उनको हीरे की तरह तराशकर आपको देंगे। इस अवसर पर सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उस मौके पर प्रेस फोटोग्राफर मनोज कुमार, उमेश विश्वकर्मा, हनीफ अंसारी, उमेश चंद्रवंशी, शिक्षक रंजीत कुमार, ललिता देवी, मनीषा कुमारी, जूही प्रियदर्शी, आरती कुमारी, योगेन्द्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्रवंशी ने किया। बॉक्स में इस तरह रहा परिणाम एसएस चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल में कक्षा यूकेजी में रिंकी कुमारी एवं चंचला कुमारी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पुजा कुमारी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, जेसानु हक ने 78 प्रतिशत के साथ तृतीय, एलकेजी में सुषमा कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सुप्रिया कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, विवेक कुमार ने 77 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, केजी कक्षा में सत्यम सिंह ने 84 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, द्कौशल कुमार ने 81 प्रतिशत के साथ द्वितीय, मोहम्मद जुनेद ने 80 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।