ग्रासिम सीएसआर की ओर से आदित्य बाल विद्या मंदिर में अभिभावक-शिक्षक संवाद आयोजित

ग्रासिम सीएसआर की ओर से आदित्य बाल विद्या मंदिर में अभिभावक-शिक्षक संवाद आयोजित

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : रेहला ग्रासिम सीएसआर की ओर से आदित्य बाल विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संवाद आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजकिशोर शुक्ला, जनसंपर्क प्रबंधक विकास कुमार, सीएसआर के अनिल गिरि तथा अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में श्री अवस्थी ने कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है।

हर बच्चों को यह अधिकार है कि उसे उचित शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसकी रौशनी से हम समाज से पिछड़ेपन, गरीबी तथा विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों के अभिशाप को दूर कर सकते हैं। इसके लिये सबको सामूहिक प्रयास ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी लेना होगा कि हमारे आसपास कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे। मौके पर उन्होंने विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक-संवाद की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अभिभावक एवं शिक्षक के बीच लगातार एक संवाद होना आवश्यक है।

 उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि हम इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करें एवं इस दिशा में लगातार काम भी किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने वर्ग वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र सहित कई अभिभावक व सीएसआर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।