2027 तक सभी का पक्का घर का सपना होगा पूरा : चंपाई

2027 तक सभी का पक्का घर का सपना होगा पूरा : चंपाई

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा है कि राज्य की सूरत तभी बदलेगी, जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। इसी के तहत सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है।

इससे वर्षों से सूखे की मार झेल रहे छोटे-बड़े किसानों को राहत मिलेगी। खेत होते हुए भी जहां उपज नहीं होती थी, अब वहां उपज होगी और यह खेती में पानी की कमी यह परियोजना दूर करेगी। वे शिवाजी मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।

इससे पूर्व सीएम श्री सोरेन ने रिमोट दबाकर सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया। सीएम श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बात करती है। राज्य सरकार को जब 8 लाख आवास देने से मना कर दिया तब तत्कालीन मुख्यमंत्री व युवा सम्राट हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना की शुरूआत की। हम 20 लाख लोगों को इसका लाभ देंगे। गांव और शहर के बीच की दूरी खत्म होगी तथा 2027 तक झारखंड के सभी घर पक्के होंगे। उन्होंने कहा कि इसी के तहत गढवा में आज 28 हजार लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि दी जाएगी। हर गांव स्मार्ट गांव बनेगा और अब गांव के हिसाब से योजनाएं बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किये हैं। सरकार ने कोरोना काल में भी बेहतर काम किया है। किसी को निराश नहीं होने दिया। मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे, जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, पलामू आयुक्त दशरथ चंद्र दास, आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशि रंजन, एसपी रिश्मा रमेशन, झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ गुड्डू, सचिव सन्नू सिद्दीकी, केंद्रीय सदस्य सुनील तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुशील मिश्रा, राजेश सिंहा, अभिषेक सिंह, कमल खान, अविनाश देव, राजद जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा समेत कई अधिकारी व नेतागण आदि मौजूद थे।

कमंडल बन गया है मंडल डैमः भोक्ता पाइपलाइन परियोजना शिलान्यास मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से लोगों को सूखे से राहत मिलेगी। हमारी सरकार ने बोलकर नहीं, करके दिखाया है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पाइपलाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने पलामू की सिंचाई परियोजना मंडल डैम का जिक्र करते हुए कहा कि यह कमंडल बन गया है। जब-जब चुनाव आता है, घोषणाएं तो होती है लेकिन पूरी नहीं होती। उन्होंने कहा कि सोन कोयल औरंगा परियोजना से किसानों को काफी लाभ होगा।

456.63 करोड़ की लागत से दो साल में पूर्ण होगी योजना मेदिनीनगर : जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 456.63 करोड़ की लागत से बननेवाली यह योजना 2 साल में पूर्ण हो जाएगी। योजना का 10 वर्षों के लिए परिचालन, रख-रखाव एवं प्रबंधन संवेदक द्वारा ही किया जाना है। इस परियोजना की 14 जलाशयों में सबसे बड़ा मलय डैम सिंचाई योजना है। इसमें बुटनडूभा, रानीताल व बतरे डैम आदि प्रमुख है। इस परियोजना से 8 प्रखंडों के 96 गांव के 25 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। लाभान्वित होनेवाले प्रखंडों में चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सोन व उत्तरी कोयल नदी से सीधे तथा औरंगा नदी से बियर निर्माण कर तीन अलग-अलग पाइपलाइन से 31.397 एमसीएम जल उद्धव (लिफ्ट) कर चिन्हित जलाशयों को भरा जाएगा, जिसमें से 1.926 एमसीएम जल पेयजल हेतु उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उत्तरी कोयल एवं औरंगा नदी श्रोत से एक समग्र पैकेज (पैकेज -1) एवं सोन नदी श्रोत से द्वितीय पैकेज (पैकेज -2) के रूप में योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा। पैकेज वन के तहत उत्तरी कोयल से रानीताल डैम, टेमराईन डैम, बुटनडूबा डैम और पाइपलाइन के मार्ग में पड़ने वाले अन्य छोटे- बड़े जलाशय में पानी भेजा जाएगा। इससे चैनपुर एवं मेदिनीनगर प्रखंड लाभान्वित होंगे। वहीं पैकेज वन के तहत ही औरंगा नदी से मलय डैम, पोस्तिया नाला डैम, पनघटवा डैम, कचहडवाटांड डैम, कुण्डलवा डैम, वाहेरवधवा नाला डैम में पानी भरा जाएगा। इससे सतबरवा एवं मेदिनीनगर प्रखंड लाभान्वित होंगे। पैकेज टू के तहत सोन नदी से बतरे डैम, धनकई डैम, ताली डैम, सूखनदिया डैम, करमा डैम में पानी भेजा जाएगा।