जंगल में शराब भट्ठी चलाने पर वन विभाग का कड़ा एक्शन, सात लोगों पर किया मुकदमा

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत कुंबा खुर्द जंगल में अवैध महुआ शराब भट्ठी चलाने के मामले में पुलिस के बाद वन विभाग ने भी कड़ा एक्शन लिया है। रेंजर प्रमोद कुमार के निर्देश पर वनरक्षी आनंद कुमार ने गुरुवार को कुंबा खुर्द जंगल से शराब बनाने के लिये उपयोग में लाये गये दो ड्राम एवं दो तसला को जब्त किया है। साथ ही जंगल में आग लगाने एवं पेड़ काटने के आरोप में सात लोगों के विरुद्ध वनवाद दर्ज किया है।
इसकी जानकारी देते हुये रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि कुम्बा खुर्द जंगल में अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालित किये जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद वनरक्षी आनंद कुमार को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के आलोक में वनरक्षी आनंद कुमार ने जंगल में पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की।
जांच के दौरान वहां से दो ड्राम एवं दो तसला को जब्त किया गया। साथ ही जंगल में आग जलाया हुआ एवं पेड़ को क्षति पहुंचाया पाया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में साकेत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू, मदन साहू, जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ बड़कू, शिव कुमार उरांव, सुदामा भुईयां पिता लक्ष्मण भुईयां, मंगरू भुईयां पिता शंकर भुईयां चेरवाडीह एवं जोखू मेहता पिता रामजतन मेहता पूर्णानगर कुल सात लोगों के विरुद्ध वनवाद दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि बंशीधर न्यूज में बुधवार को 'कुम्बा खुर्द के जंगल में चल रहा शराब माफियाओं का राज' संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये भट्ठी को ध्वस्त कर दिया था तथा वहां से भारी मात्रा में अवैध महुआ को नष्ट कर दिया था।