चौथे चरण में होने वाले मतदान की प्रक्रिया शुरू

चौथे चरण में होने वाले मतदान की प्रक्रिया शुरू

पहले दिन तीन मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर पर ही किया मतदान

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत कुंबाखुर्द व जमुआ गांव के 85 वर्ष से ऊपर के तीन वरिष्ठ मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने घर पर ही अपना वोट डाला।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की ओर से इस बार लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में असमर्थ हैं वैसे मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा की गई है। 

पोस्टल बैलेट से पहले दिन घर पर जमुआ गांव के बचिया देवी पति बलराम राम तथा कुंबा खुर्द गांव के खरियाहा टोला की कालो देवी पति सुखी सिंह व अकरा टोला की समुंद्री देवी पति जगत उरांव ने अपना वोट डाला।

मतदान कराने के लिये प्रथम मतदान अधिकारी सुरेश राम, द्वितीय मतदान अधिकारी चंद्रदेव चंद्रवंशी व माईक्रो ऑब्जर्वर विनीत कंडुलन प्रतिनियुक्ति थे। वहीं सेक्टर पदाधिकारी रवि कुमार व बीएलओ सुपरवाईजर रणधीर कुमार, पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार केसरी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।