प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में मना शिक्षक दिवस

बंशीधर न्यूज
रमना : प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। मवि गमहरिया में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व हेडमास्टर उमेश प्रसाद कर्ण ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ कृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने 40वर्षो तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेवा देने के बाद भारतीय गणतंत्र के प्रथम उप राष्ट्रपति एवम द्वितीय राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया।
उनका व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणीय है। मौके पर हेडमास्टर विष्णुदेव मांझी,शिक्षक संतोष कुमार, फुलेंद्र सिंह,पवन सिंह,संजय राम,अनिल कुमार,मुकेश कुमार, अनवर अली सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। वही संत जेपी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थानेदार अनिमेष शांतिकारी ने बच्चो के बीच पुरस्कार प्रदान किया।
बालिका उच्च विद्यालय रमना में भी शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। छात्राओं के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मदेव उरांव सहित अन्य शिक्षकों को अम्मानित किया गया। इधर मवि सिलीदाग एक, द गुरुकुल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में राधाकृष्णन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।