कृषि महाविद्यालय में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : कृषि महाविद्यालय गढ़वा के सभागार में गुरूवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने फसल सुरक्षा योजना, कृषकों को लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, कृषि एवं उद्यान कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने गढ़वा जिले में कृषि के क्षेत्र में चल रही बाकी सभी योजना के बारे में विस्तार से बताया।
जिला में कितने किसान को लाभ मिल रहा है उसकी जानकारी दी गई एवं अन्य किसान कैसे लाभ ले इसके बारे बताया गया। केभीके के वैज्ञानिक ने गेहूं एवं अन्य रबी फसलों की उन्नत उत्पादन के लिये तकनीकी जानकारी दी। इसके अलावे अन्य योजना जैसे सूक्ष्म सिंचाई योजना, मिलेट मिशन योजना, बीज वितरण योजना, किसान समृद्धि योजना, पीएम कुसुम योजना, कृषि ऋण माफी योजना इत्यादि की जानकारी कार्यशाला में दी गई।
कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनसेवक, बीटीएम, एटीएम, लैंप्स के प्रतिनिधि, जिला सलाहकार समिति सदस्य, एफपीओ की प्रतिनिधि ने कर्मशाला में भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने रबी मौसम में बीज की बुवाई से लेकर कटाई तक की तकनीकी जानकारी इस मंच के माध्यम से साझा किया। साथ ही समूह में खेती हेतु कृषक कंपनी गठित कर योजना बनाते हुये खेती करने की सलाह दी गयी।
एलडीएम द्वारा केसीसी लोन के ऊपर गहन जानकारी दी गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने विभाग से संचालित सभी योजनाओं के बारे में बताया। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं कृषि विज्ञान केंद्र किस्को के वैज्ञानिक उपस्थित थे।