गढ़वा के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम, डीसी ने किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : रामगढ़ जिले में आयोजित यूथ किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये छह पदक जीते। जिसमें पांच स्वर्ण व एक कांस्य पदक शामिल है। सभी विजेता खिलाड़ियों को डीसी शेखर जमुआर ने सम्मानित किया। ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता में अनुराज पांडेय ने 24 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर गढ़वा जिला का नाम रौशन किया।
जबकि अदिती पांडेय ने 32 किग्रा में स्वर्ण पदक, सुप्रिया कुमारी ने 38 किग्रा में स्वर्ण पदक, पुण्य प्रसून ने 38 किग्रा में स्वर्ण पदक, अर्णव कुमार ने 23 किग्रा में स्वर्ण पदक व समीर कुमार चौबे 85 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उक्त खिलाड़ियों को डीसी श्री जमुआर ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त मौके पर किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज संसाई आदि लोग उपस्थित थे।