संन्यास लेने की बात भ्रामक, पार्टी तय करेगी मेरा राजनीतिक भविष्य : रामचंद्र चंद्रवंशी

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सक्रिय राजनीत से संन्यास लेने की बात भ्रामक है। मेरी बातों को गलत तरीके से समझा गया और उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। मैं एक अनुशासित पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी का आदेश ही मेरे लिये सर्वोपरि है। मेरा राजनीतिक भविष्य पार्टी नेतृत्व तय करेगा। पार्टी के दिशा निर्देशों का मैं अक्षरशः पालन करूंगा। अगर पार्टी ने चुनाव लड़ने का आदेश दिया तो चुनाव भी लडूंगा।
श्री चंद्रवंशी गुरुवार को विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित आरसीआईटी कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलने के कारण मेरे सैकड़ों कार्यकर्ता आहत हुये हैं। वे सभी मुझसे मिले और अपनी भावनाएं व्यक्त की। मैं कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों को आश्वस्त करता हूं कि वे हमेशा उनके साथ खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के ही बल पर चार बार विधायक बना और दो बार मंत्री भी बना हूं।कार्यकर्ता ही मेरी राजनीतिक शक्ति हैं।
उनके बिना मेरा राजनीतिक जीवन अधूरा है। कभी किसी कारण वस मैं व्यक्तिगत रूप से आपके पास नहीं पहुंच पाया तो मेरे पुत्र डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी हर परिस्थित में आपके साथ खड़ा रहेंगे। वे भी मेरी तरह ही आपकी भावनाओं और समर्थन का पूरा सम्मान करेंगे।
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मेरा उद्देश्य पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करना रहा है। मेरा पूरा ध्यान पार्टी के अनुशासन व कार्यकर्ताओं के समर्थन पर रहा है। इसलिये गलतफहमियों को पीछे छोड़ते हुये पार्टी व समाज की सेवा में जुटे रहना है। कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान व पार्टी की मर्यादा बनाये रखना ही मेरी प्राथमिकता है।