नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपित गाजियाबाद से गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया पंचायत क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी युवक एजाज अंसारी पिता रहीम अंसारी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा। बुधवार को थाना लाने के बाद गुरूवार दोपहर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गत 17 सितंबर को टरिया पंचायत क्षेत्र से टयूशन पढने जा रही 15वर्षीया नाबालिग लड़की को एजाज अंसारी बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस संबंध में 18 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। मामले में नाबालिग लड़की को बरामद करने और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक डा. शशिभूषण मेहता काफी मुखर थे और लगातार आन्दोलन कर रहे थे। गत रविवार को विधायक आरोपी के घर का घेराव करने समर्थकों के साथ जा रहे थे, उन्हाेंने बेदानी मोड़ पर रोका गया था।
विधायक नाबालिग लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम देकर आन्दोलन रोका था। इधर, विधायक के कड़ा रूख करने और स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की ओर से एजाज के मोबाइल लोकेशन के अनुसार छापामारी की गयी। इसी क्रम में उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एजाज अंसारी लड़की को जहां तहां रख रहा था, जिससे उसका मोबाइल लोकेशन बार बार बदल रहा था।
गाजियाबाद में अंतिम लोकेशन आने के बाद कार्रवाई की गयी। उन्हाेंने बताया कि तरहसी से नाबालिग को ले जाने के बाद उसे उतर प्रदेश के कोटा, अजमेर शरीफ में रखा था। जब पैसे खत्म हो गए तो उसे गाजियाबाद लेकर पहुंचा था। काम की तलाश में इधर उधर भटक रहा था।