सीएस ने एसएनसीयू में आग लगने से नवजात बच्चा को बचाने वाले को किया सम्मानित

सीएस ने एसएनसीयू में आग लगने से नवजात बच्चा को बचाने वाले को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : सिविल सर्जन कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसएनसीयू बच्चा वार्ड में 13 दिसबंर को मध्य रात्रि को हाई प्रेशर मशीन में आग लग गई थी। जहां आठ नौ नवजात शिशु भर्ती किये गये थे। आग पर मौजूद कर्मियों ने तत्काल काबू पा लिया था, जैसे ही बच्चा वार्ड में आग की घटना घटी वहां पर मौजूद डॉ गौरव विशाल, डा मो रजी, एएनएम ममता त्रिशुल, दयानी ओरिया, स्वास्थ्यकर्मी रवि कुमार ने वार्ड में भर्ती नवजात शिशु को लेकर बचाने में सफल रहे।

यदि स्वास्थ्यकर्मी तत्परता नहीं दिखाये होते तो कोई अनहोनी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। इन स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता एवं सक्रियता से उत्साहित होकर सिविल सर्जन डा अनिल कुमार ने सभी को शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएस ने कहा कि यह बहुत बड़ा साहसिक कार्य है। इनलोगों की सक्रियता से अस्पताल में एक बड़ी घटना घटने से रोका गया है जो सभी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि इनकी सक्रियता से अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में प्रेरणा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक जनहित में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि पलामू जिला में ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहा है। जिले में सौ से अधिक थैलीसीमिया के मरीज हैं जिन्हें प्रत्येक माह एक यूनिट रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी को दूर करने के लिये जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर डीसी के निर्देश पर सरकारी गैर सरकारी एवं सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर रक्त कोष को बढ़ाया जायेगा।

इसके लिये जिले में संचालित दो मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्वयंसेवी संस्था समेत सामाजिक संगठनों से संपर्क कर जिला स्तर से प्रखंड स्तर पर महीना में दस-दस ब्लड कैंप का आयोजन किया जायेगा। मौके पर डा एसके रवि, डा गौरव विशाल, डीपीएम व डैम समेत अन्य लोग शामिल थे।