दुष्कर्म के मामले में शादीशुदा युवक गिरफ्तार

दुष्कर्म के मामले में शादीशुदा युवक गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : मझिआंव पुलिस ने बरडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 17 वर्षीया युवती के साथ सेमरी गांव निवासी अख्तर अंसारी के शादीशुदा 30 वर्षीय पुत्र अफजल अंसारी को दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती मझिआंव थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर रहकर मुखदेव टेन प्लस टू करमडीह विद्यालय में पढ़ती थी। गत गुरुवार की रात्रि अचानक युवती घर से लापता हो गई।

इसके बाद रात्रि में ही उसके रिश्तेदारों द्वारा आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दिया। इसी दौरान बोदरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक स्कॉर्पियो वाहन में युवती के साथ अफजल अंसारी को आपत्तिजनक स्थिति में रहने की सूचना मिली। इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस विशुनपुरा मुख्य सड़क पर गश्ती करते हुये करमडीह होते हुये बोदरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर एक स्कॉर्पियो में नाबालिग युवती एवं अफजल अंसारी नग्न अवस्था में पकड़ा गया।

पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। साथ ही दोनों को पकड़कर थाना ले आई। पुलिस ने युवती के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर युवती को घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

 इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अफजल अंसारी को नाबालिग युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। युवती के पिता के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें उनकी पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती को मेडिकल जांच एवं कोर्ट में 183 का ब्यान दर्ज के लिये भेजा गया है।