रेलवे ट्रैक से युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रेलवे ट्रैक से युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जांच में जुटी पुलिस

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : गढ़वा रोड-चोपन रेल खंड पर यहां नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से तीन सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा में रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिये गढ़वा भेज दिया। साथ ही घटनास्थल से मृतक का ग्लैमर बाईक और एपल का मोबाईल भी जब्त किया है।

मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी रामानंद पाल के 24 वर्षीय पुत्र राहुल पाल के रूप में की गई है। वह घर का इकलौता वारिस था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद परिजनों के बताये अनुसार पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव निवासी मोहन पासवान एवं एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना के बारे में मृतक की मां मुनि देवी और बहन नीतू कुमारी ने बताया कि राहुल को गुरुवार की रात 9 बजे अहिरपुरवा के मोहन पासवान का मोबाईल में कॉल आया था। जिसके बाद वह कह कर गया कि तुरंत आ रहे है। रात्रि में 11 बजे वह घर लौटा। दुबारा रात्रि में दो बजे किसी को पैसा देकर आने के लिये बोल कर निकला था।

जाने के क्रम में उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना और निकल गया। इसके बाद सुबह सूचना मिली कि रेलवे पुल के पास वह मृत पड़ा हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। मृतक के चेहरे पर जिस तरह से जख्म के निशान पाये गये हैं उससे निर्मम हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल के कुछ दूरी पर शराब का बोतल देखा गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है।