गढ़वा में मछुआरों के लिये सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अब जिले के मछुआरों को भी सामूहिक दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इस संबंध में डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें कुल 6757 सक्रिय मछुआरों की सूची को बीमा योजना के तहत अनुमोदित किया गया।
बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे ने जानकारी दी कि भारत सरकार के मत्स्य पालन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम को अब पीएमएमएसवाई के इंश्योरेंस ऑफ फिशर कंपोनेंट में समाहित कर दिया गया है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के वे सभी सक्रिय मछुआरे लाभान्वित होंगे, जो निबंधित मत्स्यजीवी समितियों या मत्स्य पालन से जुड़ी अन्य मान्य श्रेणियों में शामिल हैं।
योजना के लाभ स्वरूप मृत्यु अथवा पूर्ण अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपये का बीमा भुगतान, आंशिक अपंगता पर 2.5 लाख रुपये तक का लाभ, अस्पताल खर्च हेतु अधिकतम 25 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। बीमा दावों के त्वरित निपटारे के लिये राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड में एक विशेष कोषांग का भी गठन किया गया है। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एवं मत्स्य पालक उपस्थित थे।