मंडल डैम परियोजना की समीक्षा बैठक

मंडल डैम परियोजना की समीक्षा बैठक

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : मंडल डैम परियोजना के शेष निर्माण कार्यों को लेकर गुरूवार को समाहरणालय सभागार में डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसपी दीपक कुमार पांडेय, उप निदेशक पिटीआर प्रजेश जेना, एसी राज महेश्वरम, एसडीओ रंका रुद्र प्रताप, डीएफओ साउथ एबिन बेन्नी एब्राह्म, बीडीओ बड़गड़ अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, डूब क्षेत्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधि, ग्रामीण, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व जेएसएलपीएस के समन्वयक उपस्थित थे।

बैठक में मंडल डैम निर्माण से प्रभावित बड़गड़ प्रखंड के मदगड़ी च पंचायत के 6 गांवों के पुर्नवास और मुआवजा वितरण से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। डीसी श्री जमुआर ने कहा कि सभी प्रभावित परिवार पुनर्वास के लिये चिन्हित स्थान पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने बाहरी हस्तक्षेप और अफवाहों से बचने की सलाह देते हुये कहा कि किसी भी समस्या या रुकावट की स्थिति में जिला प्रशासन को तत्काल सूचित करें।

डीसी ने कहा कि मंडल डैम क्षेत्र के विकास और जनहित में यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उल्लेखनीय है कि डैम परियोजना से प्रभावित कुल 780 परिवारों को सरकार द्वारा एक-एक एकड़ भूमि के साथ-साथ दो किस्तों में 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही पुनर्वास स्थल पर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी इन परिवारों को सुनिश्चित किया जायेगा।