सदर एसडीओ को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

रहनुमा सोसायटी द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को कराया गया जलपान
गंगा जमुनी तहजीब पर है मेराल का भाईचारा : अतहर अली
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रहनुमा सोसायटी द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान कराकर यहां के सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की गई। युवा नेता अतहर अली के नेतृत्व में नूरी मस्जिद के पास स्टॉल लगाकर मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया। जुलूस का मुआयना करने पहुंचे सदर एसडीओ संजय कुमार को रहनुमा सोसायटी के पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार ने समिति के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। अतहर अली ने कहा कि मेराल का भाईचारा गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित है। कोई भी पर्व त्यौहार हम सभी मिलजुल कर मानते आए हैं जिसे बरकरार रखने का भरपूर प्रयास किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर सदर मुख्तार, रेयाज अंसारी, फारूक अली, सद्दाम अंसारी, सफदर अली, अब्दुल जब्बार, इमाम मेहंदी, अंबार अंसारी, बेलाल अहमद, शहादत अंसारी, मनीर अंसारी, बबलू आरो, जावेद अंसारी, गुलजार, मुस्ताक, दानिश, मो कैफ, मो कादरी, जावेद, इकबाल, बहाउल मुस्तफा, निजाम अंसारी सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।