एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

विभिन्न मामलों से संबंधित 33 आवेदन हुये प्राप्त
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को यहां एसडीपीओ कार्यालय के सभागार में पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित जन शिकायत कार्यक्रम में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र से विभिन्न मामलों से संबंधित 33 आवेदन प्राप्त हुये।
जिसमें श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र से 5, महिला थाना से संबंधित 7, खरौंधी थाना क्षेत्र से 7, रमना थाना क्षेत्र से 1, विशनपुरा थाना क्षेत्र से 3, धुरकी थाना से 2, भवनाथपुर थाना क्षेत्र से 3, हरिहरपुर ओपी से 3 एवं केतार थाना क्षेत्र से 2 आवेदन प्राप्त हुये। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जन शिकायत में प्राप्त आवेदन में अधिकतर मामले भूमि से संबंधित एवं महिला थाना से संबंधित था। जिसे संबंधित थाना क्षेत्र के विभागीय पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जनसुनवाई हो सके इसके लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम में श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना की सअनि कुसुम कुमारी व उर्मिला कुमारी, धुरकी थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमना थाना के थाना प्रभारी आकाश कुमार, विशनपुरा थाना के थाना प्रभारी राहुल सिंह, भवनाथपुर थाना के थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना के थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी, खरौंधी थाना के थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी, हरिहरपुर ओपी के प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी व पुलिस पदाधिकारी वीरेन्द्र चौड़े, एसडीपीओ कार्यालय के निशाल कोंगड़ी, आरक्षी अमित कुमार, राजेश कुमार एवं श्री बंशीधर नगर थाना के आरक्षी कौशल कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।