गढ़वा पुलिस ने एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब किया जप्त

विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़ी खेप आने की मिली थी गुप्त सूचना : एसपी
बलराम शर्मा
मेराल : विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश से आ रहा एक ट्रक अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त किया है। मेराल थाना में एसपी दीपक कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोजित पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार की रात्रि करीब 3:00 बजे गुप्त सूचना मिली की आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से एक ट्रक अवैध विदेशी शराब उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा है।
जानकारी मिलने के बाद सीडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया जो एन एच 75 पर मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी दरमियान बंशीधर नगर की ओर से आ रहा ट्रक यू पी 22 एटी 9180 को रोकने का प्रयास किया गया। परंतु चालक पुलिस को देखते ही तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा। पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा तुरंत ट्रक का पीछा किया गया। पुलिस को पीछा करते देख तेज गति से भाग रही ट्रक गोंदा में पलट गई। दुर्घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी घटना स्थल से फरार हो गए।
पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा गाड़ी को शराब लदा ट्रक को जप्त किया गया। एसपी श्री पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा चेक करने के बाद ट्रक में भूसा भरा बोडा के बीच में रखा गया बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब 700 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया था। जिसमे ट्रक पलटने के कारण लगभग ढाई सौ पेटी शराब नष्ट हो गया जबकि 450 पेटी शराब को जप्त कर लिया गया है। जिसका अनुमानित मुल्य करीब 40 लख रुपए है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी दीपक पांडे ने कहा कि जप्त किया गया शराब पूरी तरह से अवैध है।
उन्होंने बताया कि जांच के दरमियान पता चला कि ट्रक पश्चिमी यूपी का है जिसका जांच किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि शराब कहां से और किसके द्वारा कहां ले जाया रहा था इसकी गहनता से जांच की जाएगी। एसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी विष्णु कांत, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, रवि कुमार, नितेश कुमार, राबुल अंसारी, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह तथा थाना के चालक एवं रिजर्व गार्ड के जवान राजू कुमार दुबे सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।
उन्होंने कहा कि इस साहस पूर्ण करवाई तथा उपलब्धि के लिए अपने स्तर से पुरस्कृत करूंगा। इस अवसर पर इन्स्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार आजाद, एस आई निरंजन पांडेय, दीपक कुमार, उपेन्द्र सिंह, आशिर्वाद महतो सहित कई लोग थे।