कल से शुरू होगा श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भारतवर्ष के महान मनीषी ब्रम्हलीन संत पूज्य श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्यपाद श्री श्री 1008 श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के पावन सानिध्य में शहर के जतपुरा में पवित्र बांकी नदी के तट पर स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के निकट बगीचा में 21 से 28 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ में आगामी 26 अक्टूबर को 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे और उसी दिन से वे श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन करेंगे। इसके पूर्व 21 अक्टूबर से पूज्यपाद श्री श्री 1008 श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के शिष्य रामानुजाचार्य श्री वैकुंठ नाथ स्वामी जी प्रवचन करेंगे। प्रवचन 21 अक्टूबर को चार से लेकर शाम सात बजे तक होगा।
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रवचन को लेकर पंडाल बनाया गया है। लाईट एवं साउंड सिस्टम लगाया गया है। साथ ही स्वामी जी के लिये पर्णकुटी बनाई जा रही है। कथा को सफल बनाने के लिये आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण जुटे हुये हैं।