लवाहीकलां में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

लवाहीकलां में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

1008 श्री शत्रुध्यानाचार्य महाराज जी ने दी जानकारी

जितेंद्र यादव

डंडई: प्रखंड क्षेत्र के लवाहीकलां पंचायत भवन के समीप 4 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यज्ञ मंडप को भव्य रूप देने के लिए रंग-रोगन किया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए आयोजन समिति द्वारा समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

महायज्ञ के आचार्य 1008 श्री स्वामी शत्रुध्यानाचार्य महाराज जी पिछले 15 दिनों से संध्या समय श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि 4 अप्रैल को कलश यात्रा व 5 अप्रैल को अग्नि मंथन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यज्ञ में अयोध्या वृंदावन से चलकर आए विद्वान पंडितों के द्वारा कथा श्रवण किया जाएगा ।

इस अवसर पर 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रामलीला का भी मंचन होगा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वही यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा।इधर,यज्ञ के आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूब चुका है। ग्रामीण श्रद्धा और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हैं, जिससे यह महायज्ञ ऐतिहासिक और भव्य रूप से संपन्न हो सके।

यज्ञ स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जा रहा है। पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

यज्ञ के सफल आयोजन के लिए कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद,सचिव बैजनाथ प्रसाद,कोषाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान,संरक्षक घुरबीगन बैठा,मुखिया बच्चा लाल गुप्ता,उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उपसचिव मंगरु बैठा, महामंत्री बसंत प्रसाद वर्मा, संयोजक नवरंग पासवान, दिलीप पटवा सहित गांव के लोग यज्ञ की तैयारी में जुटे हुए हैं।