जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चलाया गया अभियान

थाना परिसर में कराया गया जेंडर शपथ
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : जेएसएलपीएस जेंडर कैंपेन के अंतर्गत नई चेतना 3.0 एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ, जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को थाना परिसर में जेंडर शपथ कराया गया। मौके पर ये हमारी बारी है, अब पूरी तैयारी है, हमने ये ठाना है, हिंसा को मिटाना हैं। महिला अबला नहीं सबला हैं, जीवन कैसे जीना है उसका फैसला है।
लड़का-लड़की एक सम्मान दोनों को दो पूरा सम्मान सहित अन्य नारे लगाये गये।एसआरपी वाजदा खातून, सभी जेंडर सीआरपी दीदी द्वारा महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर बीपीएम अविनाश शुक्ला, एसआई संजय पासवान, अनुज सिंह, राणा सिंह, डीईओ नीरज मिश्र, सीसी भारत कुमार, सत्येंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी, आईपी आरपी प्रमोद कुमार, जेंडर सीआरपी अस्तरून निशा, सुनीता देवी, ममता कुमारी, कमला कुमारी, सुलेखा देवी, पूनम देवी, मायावती देवी, रूबी रवानी सहित अन्य उपस्थित थे।