बाइक से गिरकर अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बलराम शर्मा
मेराल: थाना क्षेत्र के हासनदाग से करकोमा नहर की तरफ जाने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मौत रांची के गुरु नानक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार को शिव मूरत चौधरी का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहरा मच गया।
इसकी जानकारी मिलते ही गांव के बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया तथा अंतिम संस्कार में शामिल हुए। लोगों ने कहा कि शिव मूरत चौधरी सरल एवं मृदु भाषी थे। उनका असमय चला जाना गांव समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।