लगमा ठाकुरबाड़ी मंदिर में 24 वां मानस महोत्सव 4 अप्रैल से

लगमा ठाकुरबाड़ी मंदिर में 24 वां मानस महोत्सव 4 अप्रैल से

6 अप्रैल को होगा भव्य श्री राम जन्मोत्सव व भंडारा का आयोजन

बलराम शर्मा

मेराल: लगमा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में 24 वां तीन दिवसीय मानस महोत्सव 04 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी देते हुए सत्संग समिति नगमा के संयोजक द्वारिका नाथ पांडे ने बताया कि 24 वां मानस महोत्सव का विराट आयोजन 4 अप्रैल को ध्वज स्थापन के साथ प्रारंभ होगा, 5 अप्रैल को अखंड मानस पाठ एवं नौ विद्वान आचार्यों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ, हवन पूजन तथा 06 अप्रैल रविवार को रामनवमी के दिन 10 बजे से "श्री राम जन्मोत्सव" अयोध्या से पधारे संत शिरोमणि बाल स्वामी अवधेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा।

इसके बाद उन्हीं के साथ आए आचार्यों, सांस्कृतिक मंडली द्वारा दोपहर 1 बजे तक सोहर एवं बधाई गान चलेगा। साथ ही हजारों श्रद्धालुओं के बीच विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गढ़वा एसडीएम संजय कुमार सहित पलामू प्रमंडल से कई गणमान्य विशिष्ट विभुतियों की उपस्थिति होगी। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पावन अनुष्ठान एवं रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया है।