डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर टूर्नामेंट का शुभारंभ, योग और शतरंज में दिखे प्रतिभा के रंग

डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर टूर्नामेंट का शुभारंभ, योग और शतरंज में दिखे प्रतिभा के रंग

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठीया गढ़वा में शुक्रवार को तीन दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में योग और शतरंज की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें डीएवी स्कूलों के विद्यार्थी अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव, स्कूल के प्राचार्य आशीष मंडल, आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलख नाथ पाण्डेय, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के संजय सोनी, जीएन कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केशरी और डॉ पातंजलि केशरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनमें डीएवी गान, स्वागत नृत्य, खेल आधारित नृत्य और संथाली नृत्य प्रमुख थे।

मौके पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि खेल-कूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये बेहद जरूरी हैं। पढ़ाई के साथ खेल को भी उतनी ही अहमियत देनी चाहिये। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने बचपन के इन सुनहरे पल को पूरी लगन और अनुशासन से बिताएं। प्राचार्य आशीष मंडल ने बताया कि डीएवी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होती है। क्लस्टर स्तर के विजेता बच्चे आगे स्टेट और फिर नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि डीएवी के बच्चे हमेशा से खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। अलख नाथ पाण्डेय ने कहा कि खेल बच्चों में सहनशीलता और टीम भावना विकसित करते हैं। जबकि संजय सोनी ने बताया कि खेल में हार-जीत से ज्यादा जरूरी है आत्म-विकास और सीखना। डॉ पतंजलि केशरी ने योग और शतरंज को मानसिक और शारीरिक विकास के लिये आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ममता तिवारी जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ शम्भु कुमार तिवारी ने किया।