डंडई में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर

डंडई में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर

जितेंद्र यादव

डंडई: प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनो से हो रही छिटपुट बारिश ने किसानों को मुसिबत में डाल दिया है। बेमौसम बरसात होने से गेहूं फसल व आम को काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर पचौर, सुआरजंघा, रारो लवाही, डंडई में तीन दिन से शाम को आंधी पानी से काफी नुकसान पहुंचा है जहां गेहूं कटाई होकर खेत में ही फैला हुआ है।

उसमें पानी भर जाने से किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है। उसके अलावे कई जगहों पर खेत से कटाई होकर खलिहान में पड़े गेहूं के बोझा भी पानी से भिंगकर बर्बाद हो रहे है। जिससे किसान काफी चिंतित है। इधर तीन दिन से हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। गेहूं की फसल, जो अब पकने और कटाई के लिए तैयार थी, अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है।

किसानों का कहना है कि इस समय बारिश होना फसल के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। इससे न केवल गेहूं की गुणवत्ता पर असर पड़ता है, बल्कि उत्पादन में भी भारी गिरावट आने की संभावना है। किसान छोटन यादव, कृष्ण सिंह ने कहा कि हमने पूरी सर्दी मेहनत की, अब जब फसल तैयार थी, तो ये बारिश आ गई। बहुत नुकसान हो गया है। किसान फहीम अशरफ ने बताया कि अधिक नमी के कारण गेहूं के दाने सिकुड़ सकते हैं और उनमें फफूंद लगने की आशंका बढ़ जाती है।