क्षत्रिय समाज की बैठक में वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

बंशीधर न्यूज
रमना : गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों के क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक सोमवार के अपराह्न कोरगा स्थित पंचवटी नीलयम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल अध्यक्ष इंदल सिंह, एनआरआई शक्ति सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह एवं धनंजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कहा कि देश में क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत रही है। यह समाज सदैव राष्ट्र रक्षा, स्वाभिमान और न्याय के लिए अग्रणी रहा है। आज आवश्यकता है कि इस गौरवशाली परंपरा को सहेजते हुए समाज एकजुट होकर नई दिशा तय करे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय गौरव एवं एकता को लेकर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 12 अक्टूबर को पुनः बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी।
मौके पर कृपाल सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, बब्बन सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और समाजिक एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक डी.एन. सिंह, उमेश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, कुमार गौरव, विक्रम सिंह, चंचल प्रताप देव समेत लगभग 200 लोग मौजूद थे। बैठक के दौरान समाजिक भागीदारी और परंपरागत मूल्यों के संरक्षण पर विशेष चर्चा की गई।