श्रमदान से ग्रामीणों ने किया टूटे बांध का मरम्मत

श्रमदान से ग्रामीणों ने किया टूटे बांध का मरम्मत

बंशीधर न्यूज

रमना : गम्हरिया के किसानों ने तेज बारिश के कारण टूटे सुंदर बांध की मरम्मत श्रमदान से दो दिनों के अंदर कर अप्रतिम साहस और एकजुटता का परिचय दिया है। विदित हो कि पिछले शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के कारण सुंदर बांध का लगभग तीस फीट तटबंध टूट गया था। जिस कारण खेतो में मिट्टी और पानी भर जाने से लगभग तीस एकड़ में लगे धान की फसले प्रभावित हुई थी।

वही लगभग सौ एकड़ में लगी धान और आगे बोए जाने वाले गेहूं के फसलों पर भी खतरे का बादल मंडराने लगे थे।जिसे देखते हुए किसानों ने श्रमदान से बांध की मरम्मत करने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी किसान स्थानीय निवासी सीआरपीएफ जवान उपेंद्र यादव एवम समाजसेवी दिलीप पासवान के नेतृत्व में रविवार से कुदाल लेकर बांध की मरम्मत में जूट गए। लगभग दो सौ ट्रैक्टर मिट्टी भरने के बाद 50 फिट गहरे और 20 फिट चौड़े इस तटबंध के मरम्मत का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि उक्त तटबंध की मरम्मत नहीं की जाती तो जलस्तर नीचे चले जाने के कारण गर्मी के दिनों में कई गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता।साथ ही तालाब में पानी नही रहने के कारण छठ पूजा भी प्रभावित होता। उक्त बातो को ध्यान में रखते हुए बगैर किसी सरकारी मदद के सुंदर बांध के तटबंध की मरम्मत आपसी सहयोग से किया गया है।

 बहरहाल बांध मरम्मत के बाद किसानों के इस प्रयास की चहुओर प्रशंसा हो रही है। बांध मरम्मत कार्य में देववंश यादव,अशोक यादव,अनिल यादव,चांसी यादव,रामसहाय यादव,गुड्डन यादव,रघुनाथ राम,नागेंद्र राम,राजेश राम आदि किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।