युवक ने की घर में फांसी लगाकर आत्महत्या
बंशीधर न्यूज
बरडीहा : थाना अंतर्गत ओबरा निवासी रामजी विश्वकर्मा के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की रात ओमप्रकाश खाना खाकर अपने रुम में सोने चला गया। जिसके बाद घर के बाकी लोग भी अपने अपने रुम में सोने चले गये। सुबह लगभग 8 बजे तक घर से नहीं निकलने पर उसकी मां जगाने गई तो देखा कि बेटा फांसी पर लटका है और उसका मौत हो चुका है। इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश मामूली रूप से मानसिक रूप से पीड़ित था। जानकारी देते हुये थाना प्रभारी ने बताया कि ओमप्रकाश विश्वकर्मा अपने मिट्टी के घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।