मतदान कर्मी सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसपी ने दिये आवश्यक निर्देश
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला अंतर्गत विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर से सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ सभी मतदान पदाधिकारी (पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी), सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया गया।
सभी डिस्पैच संबंधी प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुये पोलिंग पार्टी डिस्पैच प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया। इस दौरान पार्टी मिलान करते हुये सभी मतदान कर्मियों को मतदान के लिये ईवीएम वीवीपैट समेत अन्य सभी आवश्यक सामग्री मुहैया कराई गई एवं वाहन के माध्यम से सभी को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिये भेजा गया। मतदान कर्मियों की सुविधा के लिये डिस्पैच सेंटर पर विभिन्न काउंटर अधिष्ठापित किये गये थे।
जिनमें कार्मिक कोषांग फैसिलिटेशन सेंटर, हेल्पडेस्क, मेटेरियल कोषांग, ईवीएम कोषांग, चिकित्सा दल आदि। एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर का एवं सभी मतदान कर्मियों को डिस्पैच करने आदि संबंधी कार्यों का पलामू प्रमंडल आयुक्त बालकिशुन मुंडा ने भी जायजा लिया। ज्ञात हो कि 13 नवम्बर को गढ़वा जिला अंतर्गत मतदान संपन्न कराया जाना है, जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गढ़वा-80 एवं भवनाथपुर-81को लेकर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिये रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी एवं एसपी ने मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से मतदान प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के निहित निर्देशों के अंतर्गत पूर्ण सतर्कता व सावधानी से सम्पन्न कराने की बात कही। साथ ही सभी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में ही ठहरने की बात कही। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिये गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर के लिये रिसीविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार सामिति गढ़वा में बनाया गया है। मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम को उक्त रिसीविंग सेंटर में जमा कराने को लेकर निदेशित किया गया।
एसपी ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने गंतव्य स्थल (मतदान केंद्रों) पर अपने-अपने पोलिंग पार्टी के साथ जाकर पूरी सतर्कता से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। मतदान कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी, एसपी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी मतदान पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी।