मे बाइक और कमांडर जीप में हुई भिड़ंत, तीन घायल

मे बाइक और कमांडर जीप में हुई भिड़ंत, तीन घायल

पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाइक को कमांडर से अलग कर लाया थाना

लापरवाही और गति सीमा अधिक रहने से बढ़ने लगी है सड़क दुर्घटना

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के गोंदा में श्री गणेश पेट्रोल पंप के पास फोरलेन सड़क पार करने के दौरान बाइक का कमांडर जीप में हुई भिड़ंत हो गया, इस दुर्घटना में बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में नगर से गढ़वा की ओर कमांडर जीप जा रही थी, इसी दौरान पेट्रोल पंप के तरफ से बाइक सवार सड़क पार कर रहे थे कि कमांडर जीप से टक्कर हो गई।

लोगों ने बताया कि बाइक सवार ने भी सड़क पार करते समय कमांडर जीप की स्पीड नहीं समझ पाया, हालांकि कमांडर जीप के चालक ने बाइक को बचाने का प्रयास करते हुए गाड़ी को सड़क की बाई तरफ ले गया बावजूद टक्कर हो गई। गनीमत रही की सवारी से भरा कमांडर जीप अनियंत्रित होकर नहीं पलटी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के पहुंचे लोगों ने घायल बाइक चालक एवं सवार को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची मेराल थाना पुलिस ने जेसीबी के मदद से कमांडर जीप में फंसे मोटरसाइकिल को निकाल कर थाना लाया गया। बता दें कि नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार, यातायात नियमों का पालन नहीं करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का कारण सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है।