छठ महापर्व को आकर्षक बनाने के लिए तैयारी में जुटी युवाओं की टोली

बलराम शर्मा
मेराल: दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद युवाओं की टोली अब पवित्रता व लोक आस्था का महापर्व छठ और दिपावली की तैयारी में जूट गये हैं। रविवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर तालाब की साफ सफाई स्थानीय युवाओं की टोली द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसी तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। यहां पर बना पुराना तथा नया छठ घाट तथा तालाब की साफ सफाई की जाएगी।
दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए तालाब तथा शिव मंदिर परिसर की साफ सफाई शुरू की गई है। इसके अलावा नेनुआ मोड छठ घाट पर सनराइज फैंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बैठक कर छठ महापर्व को भव्य वह आकर्षण बनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। बता दें कि आगामी 18 और 20 अक्टूबर को दीपावली मनायी जायेगी।
22 को गोवर्धन पूजा 23 को भाई दूज के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ 25 को नहाय-खाय से शुरू होगी 26 खरना, 27 को सूर्य उपासना एवं डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा तथा 28 अक्टूबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व की समाप्ति होगी।