क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी : थाना प्रभारी

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी : थाना प्रभारी

दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय : रजनीकांत

जय भामाशाह क्लब की ओर से दुर्गा पूजा की सफलता पर थाना प्रभारी व उनकी टीम को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : जय भामाशाह क्लब की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव की सफलता के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर (भोलू) के नेतृत्व में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं उनकी पुलिस टीम को सम्मानित कर धन्यवाद दिया गया। क्लब की ओर से पुलिस टीम को चुनरी, मेमेंटो एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। उस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही है।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं उनकी पूरी टीम ने दिन-रात मुस्तैदी से काम किया, जिसके लिये हम उनके आभारी हैं। जय भामाशाह क्लब हमेशा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को बढ़ावा देने के लिये कार्य करता रहेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन समाज के सहयोग के बिना यह संभव नहीं।

 क्लब के सभी सदस्यों ने अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया, जिसके कारण यह आयोजन सफल रहा। हम ऐसे आयोजनों में समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को हमेशा तैयार हैं। मौके पर एसआई संजय पासवान, क्लब के सचिव ऋतुराज जायसवाल, संरक्षक अमित कुमार गुड्डू, दिनेश जायसवाल, सदस्य सत्यप्रकाश एवं अक्षय कुमार भी उपस्थित थे।